बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के विभिन्न इलाकों में रोड शो किया, तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी सभाएं कीं और दावा कर रही हैं कि दीदी की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है।
स्मृति ईरानी ने बुधवार को बर्द्धमान में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के समर्थक उपस्थित थे। भाजपा समर्थक मोदी और भाजपा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बंगाल में सिंडिकेट राज है। टीएमसी के गुंडे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। भाजपा की सरकार बनने के बाद एक-एक गुंडों को सलाखों के पीछे भेजेंगे। दीदी बोल रही हैं कि खेला होबे.., लेकिन दीदी जा रही हैं और भाजपा आ रही है।
उन्होंने कहा कि दीदी के 10 वर्षों के शासनकाल में बंगाल का विकास नहीं हुआ, विकास केवल दीदी के गुंडों का हुआ। टीएमसी के कैडरों का विकास हुआ है।
स्मृति ईरानी ने इस अवसर पर भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘दो मई को दीदी की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है। दीदी सरकार की विदाई नंदीग्राम में मतदान के बाद ही तय हो गई थी।
नंदीग्राम में दीदी की पराजय तय है। उन्होंने कहा कि दीदी ने वादा किया था कि मां, माटी, मानुष की सरकार बनेगी, लेकिन दीदी ने बंगाल में मा, माटी और मानुष को अपमानित किया है। दीदी की विदाई तय है।