पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में जैसे-जैसे मतदान के चरण बीतते जा रहे हैं सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बंगाल में चुनावी रैली कर ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं. बंगाल के बारासात में पीएम मोदी ने जनसभा संबोधित की.
बारासात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा संबोधित करते हुए कहा, ‘दीदी (ममता बनर्जी) आज बंगाल के दलितों को चरित्र प्रमाण पत्र बांट रही हैं. उनके निकट व्यक्ति ने दलितों के लिए ऐसी भाषा बोली कि किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री कभी अपने नागरिकों के लिए न ऐसी भाषा बोल सकता है, न सोच सकता है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘क्या दीदी ने अपनी रैलियों में एकबार भी कहा है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान होना चाहिए? क्या दीदी ने कहा है कि सभी वर्ग के लोग लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें? क्या दीदी ने एकबार भी शांतिपूर्ण मतदान की अपील की है? राज्य की मुख्यमंत्री होने के नाते क्या यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है?’
पीएम मोदी ने सवाल किया, क्या दीदी ने बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कहा है? क्या दीदी ने एकबार भी कहा कि जो लोग हिंसा फैलाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी? उन्होंने कहा, दीदी किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहने चाहती हैं. इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों को भड़काना शुरू कर दिया है. एक मुख्यमंत्री कभी ऐसी भाषा नहीं बोल सकता है. वे यहां हिंसा फैलाना चाहती हैं और अशांति पैदा करना चाहती हैं. दीदी, आपकी हर साजिश को बंगाल की जनता नाकाम करके ही रहेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
