केरल के लोग बीजेपी और NDA के विकास के एजेंडे को देख रहे हैं भाजपा राजनीति में प्रगतिशील और शिक्षित लोगों को लाने के लिए खड़ी है : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पथानामथिट्टा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोकनायक जेपी नारायण के नेतृत्व में, हमने 1970 के दशक में भ्रष्टाचार विरोधी और आपातकाल विरोधी आंदोलन के दौरान इसकी एक झलक देखी।

तानाशाही और भ्रष्टाचार को दूर करने और हमारे संविधान की रक्षा के लिए विभिन्न विचारधाराओं के लोग एकजुट हुए। मैं आज केरल में इसी तरह की भावना देख रहा हूं। केरल के लोग भाजपा और एनडीए के विकास के एजेंडे को देख रहे हैं। वे हमारे कार्यक्रमों और नीतियों से संबंधित हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के इतिहास में ऐसे समय होते हैं जब लोग अत्याचार, गलत शासन और उत्पीड़न के खिलाफ एक स्वर में बोलते हैं। इन पलों में लोग सत्ता में बैठे लोगों को बहुत स्पष्ट संदेश देते हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केरल के लोग देख रहे हैं कि भाजपा राजनीति में प्रगतिशील और शिक्षित लोगों को लाने के लिए खड़ी है। मेट्रोमैन ई श्रीधरन जैसे सम्मानित पेशेवरों की सक्रिय उपस्थिति एक गेमचेंजर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com