दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड सिने जगत से जुड़ा हुआ है : केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के एलान के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भड़क गए। हुआ यूं कि केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की। इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या तमिलनाडु चुनाव को देखते हुए रजनीकांत को यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इसपर जावड़ेकर गुस्सा गए और बोले कि सवाल सही पूछा कीजिए।

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि यह पुरस्कार सिने जगत से जुड़ा हुआ है। पांच सदस्यीय ज्यूरी ने रजनीकांत के नाम पर फैसला लिया है। इसमें राजनीति कहां से आ गई। सवाल सही और सोच समझकर पूछा कीजिए।

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि मशहूर एक्टर रजनीकांत करीब 50 साल से सिनेमा की दुनिया पर राज कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया जा रहा है।

जावड़ेकर ने ट्वीट किया ”मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है। ” 5 सदस्यों की ज्यूरी @ashabhosle, @SubhashGhai1, @Mohanlal , @Shankar_Live और #BiswajeetChatterjee ने एकमत से इसकी सिफारिश की है।

गौरतलब है कि दक्षिण भारत समेत पूरे देश में बड़ी संख्या में रजनीकांत के प्रशंसक हैं। कुछ समय पहले उन्होंने राजनीति में आने का एलान किया था। भाजपा के साथ गठबंधन की भी चर्चा की थी। इस सिलसिले में उन्होंने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से बातचीत भी की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राजनीति में नहीं आने की घोषणा कर दी। बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com