लखनऊ, सी0एस0आई0 इन्स्टीट्यूट राजभवन कालोनी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस की प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा बैडमिंटन एवं टेबुल टेनिस की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम मे प्रमुख अभियन्ता (ग्रामीण सड़क), लोक निर्माण विभाग, श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक सेतु निगम, श्री सत्य प्रकाश सिंघल, प्रबंध निदेशक निर्माण निगम तथा श्री एस.एम. गर्ग, संयुक्त प्रबंध निदेशक (यांत्रिक) मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विजेता व उप विजेता तथा अन्य उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उप मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार खेलों व खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और इस दिशा में सरकार द्वारा कई सकारात्मक और सार्थक कदम उठाये गये हैं। उ0प्र0 सरकार द्वारा खिलाड़ियों के सम्मान को बढ़ाने व खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। लो0नि0वि0 द्वारा आयोजित टेबुल-टेनिस एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन निःसंदेह सराहनीय और अनुकरणीय है इससे न केवल विभाग की छवि मजबूत होगी बल्कि प्रदेश के अन्य विभाग भी खेलों के प्रति प्रेरित होंगे। खेलों से जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है वहीं आपस में मैत्री भाव भी बढ़ता है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उ0प्र0 के मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो के नाम पर उनके घरों तक सड़कों का निर्माण लो0नि0वि0 द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके नाम की पट्टिकाएं भी लगाई जाएंगी तथा सड़कों पर उनके नाम के बड़े बोर्ड भी लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलना जीवन के लिए बहुमूल्य है, इससे स्वास्थ्य भी बना रहता है और कार्य मे भी एकाग्रता रहती है। जीवन मे खेल बहुत ही आवश्यक है। समारोह के अन्त मे श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव प्रबंध निदेशक सेतु निगम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अभियंता श्री अनिल कुमार जैन, मुख्य अभियंता श्री संजय श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम श्री एस0पी0 सिंघल, राकेश सिंह, अमितोष, नीलू सिंह, रिमिश सक्सेना, विनय कुमार, राकेश कुमार अत्री, राजीव यादव, आलोक, मनीष, विवेक सोनी, एस.एम. गर्ग, राकेश सिंह, खण्डेलवाल, राहुल, जगत मोहन, हिमांशु सिंह, शैलेन्द्र अस्थाना एवं मनोज सहित लो0नि0वि0 के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।