महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. बुधवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने आज सुबह ED के अधिकारियों से मुंबई में मुलाकात की. सचिन वाजे ने 1000 करोड़ रुपए का लेनदेन किया है. मैंने इस मामले में जांच की मांग की है.”
इससे पहले बुधवार सुबह किरीट सोमैया ने एक बयान जारी कर सचिन वाजे के लेनदेन की जांच करने की मांग भी की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि सचिन वाजे गैंग ने 2020-21 में हजारों करोड़ रुपए वसूल किए हैं. ये पैसे कहां गए? इसकी जांच NIA, ED, रिजर्व बैंक, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को करनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि उन्होंने जांच के लिए सभी डिपार्टमेंट को लिखा है. इसी बयान में उन्होंने आगे कहा कि सोर्स ऑफ फंड, फ्लो ऑफ फंड, कैश मनी ट्रेल, बिटक्वॉइन का इस्तेमाल, बेनामी ट्रांजेक्शन, ऑफशोर ट्रांजेक्शन, इन सब की जांच भी करनी जरूरी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
