यूपी की राजधानी लखनऊ मे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान चंद्रशेखर ने यूपी में प्रदेश कमेटी की घोषणा की. भीम आर्मी चीफ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
भीम आर्मी चीफ प्रमुख चंद्रशेखर ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुनील कुमार चितौड़ को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही मोहम्मद गाजी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है. चंद्रशेखर ने कहा यूपी बड़ी राजनीतिक जमीन है, हम इसे तैयार कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए भीम आर्मी चीफ ने कहा कि वे सिर्फ प्रचार प्रसार कर रहे हैं, जबकि हकीकत अलग है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा के लिए सरकार ने बजट कम कर दिया है. भर्तियों में आरक्षण व्यवस्था पूर्ण रूप से लागू नहीं की गई है.
वहीं किसान आंदोलन के मसले पर चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों के साथ हमेशा खड़ी है. देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. हम किसानों के हक की आवाज उठाते रहेंगे.
गौरतलब है कि यूपी में पंचायत चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि भीम आर्मी चीफ की पार्टी आजाद समाज पार्टी भी चुनाव मैदान में उतर सकती है.
दलित युवा नेता के रूप में उभरे चंद्रशेखर आजाद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच हाल के दिनों में तीन मुलाकातें हो चुकी हैं. विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.