पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आती जा रही हैं, वैसे-वैसे वहां राजनैतिक हिंसा बढ़ती जा रही है। राज्य के कूचबिहार जिले में दिनहाटा में बुधवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष का शव पार्टी कार्यालय के पास मिला। भाजपा के शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
इस मामले पर भाजपा कार्यकर्ता का कहना है कि यह पूर्व नियोजित हत्या है। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि हम डर की वजह से अपने-अपने घरों में छिपकर बैठ जाएं, लेकिन ऐसा नहीं होगा। हम पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
हालांकि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है। बता दें कि इससे पहले भी बंगाल में कई ऐसी घटनाएं सामने आ गई हैं।
हाल ही में कोलकाता के सोनापुर में एक भाजपा कार्यकर्ता विकास नस्कर का शव पेड़ से लटका मिला था। जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा था कि विकास की हत्या की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
