जयललिता की अमर गाथा ‘थलाइवी’ का ट्रेलर कंगना के जन्मदिन के मौके पर चेन्नई और मुम्बई में लॉन्च किया जाएगा

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर 23 मार्च 2021 को कंगना के जन्मदिन के मौके पर चेन्नई और मुम्बई में लॉन्च किया जाएगा. इस मौके पर खासतौर पर कंगना रनौत मौजूद रहेंगी, जिनके साथ फिल्म के डायरेक्टर विजय और प्रोड्यूसर भी शामिल होंगे.

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को लेकर डायरेक्टर विजय कहते हैं- “थलाइवी फिल्म एक ऐसे प्रचंड बहुविख्यात, प्रभावशाली और करोड़ो की प्रेरणास्रोत रह चुकीं जयललिता की अमर गाथा है. हम चाहते थे कि ट्रेलर का आयोजन भी बड़े पैमाने पर होना चाहिए. जया जी सिर्फ तमिलनाडु के लोगों को लिए एक पूजित शख्सियत नहीं थीं बल्कि उनकी आभा पूरे भारत तक फैली थी. इसीलिए चेन्नई के साथ-साथ मुम्बई में भी फिल्म के ट्रेलर का आयोजन किया गया है.

कंगना एक अद्भुत अदाकारा हैं जो हर किरदार को बहुत ही आसानी से निभा लेती हैं. थलाइवी के लिए कंगना ने जी तोड़ मेहनत की है और जयललिता के हाव-भाव को अपने आप मे उतारकर उसके साथ पूरा न्याय किया है. विष्णु सर और शैलेश आर सिंह के साथ काम करना सपने जैसा है जिन्होंने इतने बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया. हम सब बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. सब कुछ सही तरीके से हो और फिल्म सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचे. हमने कोरोना को लेकर हर तरह की सावधानी बरती और आगे भी करते रहेंगे ताकि ट्रेलर रिलीज से लेकर फिल्म रिलीज तक हर मौके को पूरी सुरक्षा के साथ शानदार बना सकें.”

‘थलाइवी’ फिल्म महान अभिनेत्री और फिर राजनेता बनीं जयललिता के जीवन पर आधारित है. जिसके रिलीज का बेसब्री से इंतेजार किया जा रहा है. जयललिता के फिल्मों में संघर्ष करने के दिनों से सफलता की बुलंदियों तक और फिर देश की सबसे प्रभावशाली राजनेता बनकर अमूल्य छाप छोड़ने के इस सफर को पूरा देश जल्द ही देखेगा.

हाल ही में दिवंगत लीडर जयललिता के जयंती पर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म ‘थलाइवी’ को 23 अप्रैल 2021 को रिलीज करने की घोषणा भी की. थलाइवी को पेश किया जा रहा हैं विबरी मोशन पिक्चर्स, कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज के साथ जिमसें एसोसिएट हैं गोथिक एंटरटेनमेंट और स्प्रिंट फिल्म्स. फिल्म को प्रोड्यूस किया है विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह ने. इसे को-प्रोड्यूस किया है हितेश ठक्कर और तिरुमल रेड्डी ने. फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में जी स्टूडियोस द्वारा 23 अप्रैल 2021 को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com