दुखद : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना संक्रमित AIIMS दिल्ली में भर्ती

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना संक्रमित हो गए हैं और एम्स दिल्ली में भर्ती हैं। वे 19 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 20 मार्च को निगरानी के एम्स कोविड सेंटर में भर्ती हुए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि लोकसभा स्पीकर ऐसे समय में कोरोना संक्रमित हुए हैं जब संसद का सत्र चल रहा है।

आपको बता दें भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,99,130 हुई। 197 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,755 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,09,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,30,288 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की 4.36 करोड़ खुराक दी गई है जिनमें से 16.12 लाख खुराक अकेले शनिवार को दी गई.

मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में 77,63,276 हेल्थ वर्कर हैं, जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई है और 48,51,260 हेल्थ वर्कर ऐसे हैं जिन्हें टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

मंत्रालय ने बताया कि वहीं टीका लगवाने वाले 1,69,58,841 लोग 60 वर्ष से ज्यादा की उम्र के हैं जबकि 35,11,074 लोग 45 साल या उससे ऊपर के वे लोग हैं जो कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com