असम के बोकाखाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली कर रही है। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब ये तय हो गया है किए असम में दूसरी बार भाजपा सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार राज्य में डबल इंजन सरकार बनना तय है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए के शासन के तहत, असम ने विकास की नई ऊंचाईयों को छूआ है।
रविवार का दिन पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों बंगाल में रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बांकुरा में तो गृह मंत्री एगरा में जनसभा करेंगे।
इसके अलावा आज भारतीय जनता पार्टी बंगाल चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है। भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर सभी की आंखें टिकी हैं क्योंकि टीएमसी ने अपने घोषणापत्र में दस लोकलुभावन वादे किए हैं।
इसके अलावा सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी अमित शाह की रैली में शामिल होंगे। वहीं पीएम मोदी असम के बोकाखाट में चुनावी रैली कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
