इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन टीम इंडिया के फैन हो गए हैं. वॉन ने टेस्ट के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया की तारीफ की है. कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने शनिवार को खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रनों से शिकस्त दे दी. टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. इससे पहले टीम इंडिया टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी.
टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद वॉन ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. बेहतर टीम जीती है…जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को इस टीम में शामिल कर दीजिए तो भारतीय परिस्थिति में ये टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है. वॉन ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज शानदार रही.
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल नवंबर में होना है. टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है. वह लगातार 6 टी20 सीरीज जीत चुकी है. इंग्लैंड से पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था. लगातार जीत के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है.
इससे पहले वॉन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट किया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर ओपनिंग जोड़ी मौजूदा समय में नहीं हो सकती. यह जोड़ी वैसी ही है, जैसी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की थी.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को खेले गए आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे थे. कोहली ने नाबाद 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, रोहित ने 64 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 94 रन जोड़े.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
