दीदी आपको मोदी को क्रेडिट नहीं देना था तो मत दीजिए लेकिन आपने गरीब के पेट पर लात क्यों मारी : PM मोदी

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बीते सालों में बंगाल के लिए 33 लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से लाखों घर अब भी पूरे नहीं हो पाए हैं। दीदी को लगता है कि इन सब योजनाओं का फायदा लोगों को होगा तो वो मोदी को आशीर्वाद देंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि शहरों में रेहड़ी-ठेला चलाने वाला गरीब पूछ रहा है कि उनको पीएम स्वनिधि के तहत आर्थिक मदद सही से क्यों नहीं मिली? आज बंगाल की बहनें पूछ रही हैं कि हर घर जल पहुंचाने के लिए टीएमसी सरकार को जो पैसा दिया था, वो पैसा तिजोरी में रखकर क्यों बैठ गईं? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर आपको मोदी को क्रेडिट नहीं देना था, तो मत दीजिए लेकिन आपने गरीब के पेट पर लात क्यों मारी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी से बंगाल की जनता पिछले दस साल का हिसाब मांग रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि अम्फान चक्रवात का हिसाब मांगो तो दीदी गुस्सा हो जाती हैं, राशन चोरी का जवाब मांगो तो जेल में डाल दिया जाता है और कोयला घोटाले पर जवाब मांगो तो पुलिस से डंडे मरवाए जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में ममता बनर्जी के नारे खेला होबे पर पलटवार करते हुए कहा कि अब बंगाल में खेला खत्म होगा और विकास शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल के युवाओं के दस साल खराब कर दिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में शिक्षा की क्या स्थिति है, ये खड्गपुर के लोग बहुत अच्छी तरह जानते हैं। शिक्षक भर्ती के नाम पर यहां का युवा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com