भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में विराट कोहली ने आखिर के ओवरों में फील्डिंग नहीं की थी। दरअसल 15वें ओवर के दौरान डीप मिड विकेट पर गेंद का पीछा करते हुए विराट का बैलेंस बिगड़ गया था। जिसके चलते उनकी जांघ में खिंचाव आ गया। चोटिल होने के बाद विराट बाहर चले गए। विराट कोहली के मैदान से बाहर जाने के बाद उपकप्तान रोहित शर्मा ने शेष मैच में भारत की कप्तानी का मोर्चा संभाला। इस करो या मरो वाले मुकाबले में रोहित भारत को 8 रनों से मैच जिताने में सफल रहे। वहीं अंतिम चार ओवर में मैच से बाहर बैठे विराट कोहली ने अब अपनी चोट पर बयान दिया है।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘ये चोट कोई गंभीर समस्या नहीं है, मैं अगले एक दो दिन में ठीक हो जाऊंगा, क्योंकि मैच शाम के समय है उससे पहले मैं एकदम फिट हो जाऊंगा। विराट ने आगे कहा कि मैंने मैच के दौरान इसलिए मैदान से बाहर जाने का निर्णय लिया कि कहीं चोट गंभीर न हो जाए क्योंकि 20 मार्च को महत्वपूर्ण और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।
अहमदाबाद में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। सूर्यकुमार ने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 57 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। सूर्यकुमार यादव की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने छक्का लगाकर अपना खाता खोला। सूर्यकुमार के अलावा श्रेयस अय्यर 37 और ऋषभ पंत ने 30 रनों की मैच जिताऊ पारियां खेलीं।
इस मैच में बल्लेबाजों के अलावा भारत की तरफ से गेंदबाजों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे। उन्होंने अहम समय में बेन स्टोक्स और इयोन मॉर्गन को आउट कर भारत के लिए जीत की पटकथा लिखी। शार्दुल ने मैच में कुल तीन विकेट झटके। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और राहुल चाहर ने 2-2 खिलाड़ियों आउट किया। जबकि एक विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और निर्णायक मुकाबला 20 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। चौथे मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। वहीं टेस्ट सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड की टीम भी सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। भारत के लिए खुशी के बात ये है कि विराट कोहली सहित टीम के कई खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में इंग्लैंड के लिए सीरीज जीतना आसान नहीं होगा।