PTI5_20_2019_000028B

भाजपा ने चार साल में यूपी के 24 करोड़ लोगों की हालत खस्ता कर दी : ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। वाराणसी के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि भाजपा ने चार साल में यूपी के 24 करोड़ लोगों की हालत खस्ता कर दी है। भाजपा ने सरकार ने रेल बेच दी, तेल बेच दिया, जो उसके खिलाफ बोला उसको जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को चार साल झूठ बोलने के 100 नंबर मिलेंगे। मंहगाई में पेट्रोल और डीजल शतक की ओर है। गैस सिलिंडर 1000 छू को है।

राजभर ने कहा कि योगी सरकार के आने के बाद थाने में घूस का रेट 500 से 5000 हो गया। प्रवीण तोगड़िया ने सच बोला उस पर मुकदमा कर फंसाया गया। सरकार निजीकरण का करके पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है, वहीं गरीबों को मजबूर करके रखना चाहती है।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनना अच्छी बात है, लेकिन सरकार घोटाले क कॉरिडोर बना रही है। गंगा के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान के नाम लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर गंगा  को साफ कर दिया तो पीएम मोदी और सीएम योगी बिसलेरी का पानी क्यों रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार सच बोलने पर पत्रकारों को जेल भेज रही है। व्यापारियों को बर्बाद कर रही है। 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़ों को कोई हिस्सा नहीं मिला। भाजपा के लिए जहां चुनाव होता है वहां कोरोना नहीं होता।

राजभर ने कहा कि जाति पहचान कर अपराधियों को मारा जाता है और उन पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को मुख्तार अंसारी, अतीक दिखाई पड़ रहे हैं। बृजेश सिंह नही दिखाई दे रहे। यूपी में तमाम काम गुजराती कर रहे हैं। BJP गुजरातियों की फैक्ट्री हो गई हैं। ठेका पट्टा सरकार उन्हीं को दे रही हैं। युवा, किसान, गृहिणी सभी सरकार से परेशान हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com