असम के करीमगंज में भाषण देने पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकारों और उनकी नीतियों ने असम को, सामजिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक और राजनीतिक हर तरह से नुकसान पहुंचाया. 2016 में जब मैं यहां आया था, तो जानकर हैरान रह गया कि कांग्रेस की सरकारें पराग वैली के लिए डिविजनल कमिश्नर गुवाहाटी से चलाती रहीं.
मुझे खुशी है कि NDA सरकार ने इस अन्याय को दूर किया. पराग वैली के लोगों को छोटे-छोटे सरकारी काम के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए सर्बानंद जी की सरकार ने जो काम किया है, यहां के लोग उसकी प्रशंसा करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने असम में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा- आज असम में नई सड़कें बन रही हैं. पुल बन रहे हैं.
लंबे समय से लंबित भूपेन हजारिका सेतु का निर्माण किसने पूरा करवाया? असम को मेघालय से जोड़ने के लिए इससे भी बड़े
धुबरी-फूलवाड़ी पुल का निर्माण कौन करवा रही है? देश का सबसे लंबा रोपवे असम को किसने दिया? भाजपा ने दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
