असम : सत्ता में आने पर कांग्रेस सिर्फ ‘भ्रष्टाचार की गारंटी’ दे सकती है : जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लटकाने, भटकाने और अटकाने में यकीन रखती है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जोड़ने’ में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस सिर्फ ‘भ्रष्टाचार की गारंटी’ दे सकती है। नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि असम और पूर्वोत्तर राज्यों को भारत की मुख्यधारा से जोड़ा है।

कांग्रेस का तो ‘कमिशन का मिशन है।’ 60 साल कांग्रेस के एक तरफ रख दीजिए और 60 महीने सर्बानंद जी के नेतृत्व में चलने वाली एनडीए की सरकार को रख दीजिए। आप पाएंगे 60 महीने वाला पलड़ा भारी होगा, जबकि 60 साल का पलड़ा हल्का होगा।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ‘लटकाना’, ‘अटकाना’, ‘भटकाना’ में यकीन रखती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जोड़ने’ में विश्वास करते हैं। नड्डा ने कहा कि असम के साथ नरेन्द्र मोदी जी का विशेष लगाव है। इस बार के बजट में 53,000 करोड़ रुपये असम के विकास के लिए दिए गए हैं। 35,000 करोड़ रुपये नेशनल हाईवे बनाने के लिए दिए गए हैं। इसी तरह से विकास के कार्य आगे बढ़ाए जा रहे हैं।

नड्डा ने कहा कि आप लोग इलाज के लिए दिल्ली AIIMS जाया करते थे। मोदी जी का आशीर्वाद हुआ, मैं स्वास्थ्य मंत्री बना और अब गुवाहाटी में AIIMS बनकर तैयार हो रहा है। जो इलाज दिल्ली में होता था, वो अब गुवाहाटी में होगा।

नरेन्द्र मोदी जी ने असम को बाढ़ मुक्त करने के लिए 4 गुना ज्यादा धनराशि दी है। अब असम बाढ़ मुक्त होगा। सेटेलाइट के माध्यम से हम सर्वे करा रहे हैं। जहां-जहां बाढ़ का पानी आता है, वहां बड़े-बड़े तालाब बनेंगे। उसमें मछली पालन भी होगा और बाढ़ मुक्त असम होगा। नरेन्द्र मोदी जी ने असम को बाढ़ मुक्त करने के लिए 4 गुना ज्यादा धनराशि दी है।

अब असम बाढ़ मुक्त होगा। सेटेलाइट के माध्यम से हम सर्वे करा रहे हैं। जहां-जहां बाढ़ का पानी आता है, वहां बड़े-बड़े तालाब बनेंगे। उसमें मछली पालन भी होगा और बाढ़ मुक्त असम होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com