केरल : ‘माकपा सरकार राज्य के विकास को लेकर प्रतिबद्ध नहीं है : ई श्रीधरन

केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी एवं ‘मेट्रोमैन’ के नाम से देशभर में चर्चित ई श्रीधरन ने सोमवार को चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है और दावा किया कि छह अप्रैल के विधानसभा चुनाव के बाद केरल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनाएगी।

श्रीधरन ने राज्य की मौजूदा वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) की सरकार पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार, घोटाले एवं भाई भतीजावाद में लिप्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा नीत सरकार राज्य के विकास को लेकर प्रतिबद्ध नहीं है. उसका मुख्य ध्यान पार्टी के विकास पर है. बता दें कि भाजपा ने 88 वर्षीय श्रीधरन को आधिकारिक रूप से पलक्कड़ सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर निशाना साधते हुए श्रीधरन ने आरोप लगाया कि वह अपनी पार्टी के लिए अच्छे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य के लिए नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि एलडीएफ सरकार ने पिछले पांच साल में राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया.

श्रीधरन ने आरोप लगाया कि माकपा नीत सरकार ने नीलाम्बुर-नंजनगुड के बीच बड़ी रेल लाइन स्थापित करने के लिए कुछ नहीं किया, जिससे कर्नाटक के नंजनगुड को केरल के नीलाम्बुर से जोड़ा जाना है.

श्रीधरन ने आरोप लगाया कि मंजूरी मिलने के बावजूद गुरुवयूर से तिरुनावया तक रेल बिछाने के लिए कुछ नहीं किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकर ने कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लाइट मेट्रो के शुरुआती काम को रोका.

उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा नीत एनडीए की विधानसभा में जीत होगी और उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी. श्रीधरन ने कहा कि अगर वह चुने जाते हैं, तो वह धान उत्पादन के मामले में पलक्कड़ जिले की ख्याति को वापस स्थापित करने की कोशिश करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com