छोटी सी झुग्गी में रहते हैं अहमदाबाद के नए महापौर किरीट परमार

अहमदाबाद में बुधवार के दिन किरीट परमार को महापौर पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई। आपको बता दें कि इतने बड़े पद की जिम्मेदारी को संभालने वाले किरीट ठक्करबापानगर इलाके की एक छोटी सी झुग्गी में रहते हैं। महापौर पद का कार्यभार किरीट को सौंपे जाने के पीछे माना जा रहा है कि भाजपा ने लोगों को संदेश दिया है कि एक सामान्य व्यक्ति भी अपने अच्छे काम के दम पर बड़े पदों तक पहुंच सकता है।

किरीट परमार का साधारण सा घर और रहन-सहन का तरीका देख हर कोई हैरान है। अब पूरे गुजरात में उनकी सादगी की चर्चा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि किरीट परमार राजनीति में नए नहीं हैं। वह इससे पहले दो बार पार्षद भी रह चुके हैं। वह चाहते तो उन्हें सुख-सुविधाओं की कमी नहीं होती, लेकिन उनके घर में केवल जरूरी सामानों के अलावा कुछ नहीं है। उनके घर में बैठने के लिए एक सोफा और खाने-पानी की चीजों के अलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि उनके घर में फ्रिज इसलिए नहीं है क्योंकि वह मटके का पानी पीना पसंद करते हैं।

गौरतलब है कि किरीट परमार ने शादी नहीं की है। वह बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे हैं और हर दिन संघ की शाखा में जाते हैं। उनका कहना है कि वह आरएसएस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं और संघ के नियमों का पालन करते हुए उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का निर्णय लिया है। वहीं, जब उनसे बिना परिवार के ही गुजर-बसर करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आरएसएस से जुड़ने के बाद मेरा एक ही लक्ष्य रह गया था और वह था समाज और देश की सेवा करना। बस इसी के चलते मैंने आजीवन अविवाहित रहने का फैसला किया और सालों से अपनी इस झुग्गी में रहता आ रहा हूं।

मेयर का पद संभालने के बाद परमार ने भाजपा का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय जनता पार्टी को मुझ पर इतना बड़ा भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं। भाजपा ही ऐसी एक पार्टी है, जो झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति को भी इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं को बहुत ही आसानी से आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com