पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार (10 मार्च) को चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में हुए कथित हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस हमलावर है. गुरुवार को टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप गया और हमले की क्रोनोलॉजी समझाई.
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ममता बनर्जी पर किया गया हमला साजिश के तहत हुआ है, जो पूरी क्रोनोलॉजी सामने आई है उससे ये साबित होता है.
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 8 मार्च को बीजेपी के बंगाल के अध्यक्ष ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी को घायल होते दिखाया था. फिर 9 मार्च को चुनाव आयोग ने बंगाल के डीजीपी को बदल दिया.
डेरेक ने आगे कहा कि 10 मार्च को बीजेपी के एक सांसद पांच बजे कुछ पोस्ट किए थे कि आप समझ जाएंगे शाम को क्या होने वाला है. और फिर बुधवार 6 बजे नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ हादसा हो गया.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी पर जो हमला हुआ, उसके कुछ मिनट बाद ही गलत बयानबाजी की गई. आप डॉक्टरों से जाकर ममता का हाल जान सकते हैं.
डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि हमने चुनाव आयोग को जानकारी दी है कि उन्हें पहले से ही ममता बनर्जी पर हमले का शक था, फिर उनकी सुरक्षा में चूक क्यों की गई. ऐसा हमला चुनाव आयोग पर ही विश्वास को कमजोर करता है.
बता दें कि डेरेक ओ ब्रायन की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान टीएमसी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले की जांच कराने की मांग की.
एक तरफ टीएमसी की ओर से बीजेपी पर हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है, तो बीजेपी इस पूरे घटनाक्रम को नाटक करार दे रही है. बीजेपी ने भी चुनाव आयोग से शिकायत कर पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने को कहा गया है.