तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने 234 सीटों में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
वहीं पार्टी ने अपने दो सहयोगी दलों के लिए 40-40 सीटें छोड़ी हैं। बता दें कि एमएनएम की दो सहयोगी पार्टियां अखिल भारतीय समथुवा मक्कल काची और इंदिया जनानायगा काची हैं।
पार्टी प्रमुख कमल हासन ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि उम्मीदवारों की पहली सूची कल सुबह 9 बजे घोषित की जाएगी। कमल हसन ने लोगों से कहा है कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए उनकी पार्टी को वोट करें।
उन्होंने कहा है कि यदि उनकी पार्टी सरकार में आती है तो समान क्षेत्र में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गृहणियों की गरिमा और उनकी मान्यता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा जैसे संकट से जूझ रही महिलाओं के लिए हर जिले में मुफ्त छात्रावास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा ऐसी बैंक स्थापित की जाएंगी जिनका संचालन महिलाएं करेंगी। इसके अलावा उन्होंने 50 लाख युवाओं को रोजगार देने व घरों के लिए विमुद्रीकरण का वादा भी किया।