बजट के लिए विधानसभा रवाना होते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सब तैयार है… आज मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में अपना सातवां बजट पेश करने जा रहा हूं। यह बजट पेपरलेस होगा।
दिल्ली सरकार अब से कुछ देर में अपना पहला डिजिटल बजट पेश करेगी। उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया विधान सभा में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे।
कोरोना महामारी को देखते हुए बजट दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में होगा। इस बार बजट की थीम देशभक्ति पर आधारित होगी। इसमें महामारी के मौजूदा दौर में दिल्ली के विकास का खाका पेश किया जाएगा। इसमें दिल्लीवासियों को फ्री वैक्सीन मिलने के साथ ही दिल्ली का नया शैक्षिक बोर्ड मिलने तक की सभी बातें होने की संभावना है।