तृणमूल कांग्रेस की ओर से कुछ देर में बंगाल चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है. दोपहर 2 बजे तृणमूल कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस है, जिसमें ऐलान किया जा सकता है.
टीएमसी के अलावा आज भाजपा और लेफ्ट पार्टियों की भी लिस्ट आ सकती है. बीते दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई, जिसमें असम-बंगाल के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ. अब उम्मीद है कि आज लिस्ट आ सकती है.
बीजेपी की लिस्ट में भी नंदीग्राम पर निगाहें रहेंगी, क्योंकि शुभेंदु अधिकारी ने ममता को हराने की चुनौती दी है. ऐसे में क्या बीजेपी उन्हें नंदीग्राम से उतारेगी, इसपर नज़रें हैं.
बीजेपी के अलावा लेफ्ट पार्टियां भी अपनी पहली लिस्ट आज साझा कर सकती हैं. लेफ्ट इस बार कांग्रेस-ISF के साथ चुनावी मैदान में है.
पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के चुनावी रण के लिए सभी राजनीतिक दल तैयार हैं. सबसे अधिक नज़रें बंगाल पर ही टिकी हैं, जहां आज तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आ सकती है. टीएमसी अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है, तो वहीं भाजपा कुछ चरणों के कैंडिडेट के बारे में बता सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
