विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए दूसरी टीम की खोज अभी जारी है। हालांकि अब कुछ ही दिनों में इसका भी फैसला हो जाएगा। फिलहाल भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के परिणाम के बाद ही दूसरे फाइनलिस्ट का नाम तय होना है। लेकिन उससे पहले बदलती परिस्थितियों में कुछ और समीकरण भी बन सकते हैं।
दरअसल मौजूदा समीकरण के मुताबिक, इंग्लैंड की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है और अब सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया ही दो दावेदार बचे हुए हैं। अब अगर आखिरी टेस्ट विराट सेना जीतती है या मैच ड्रॉ होता है तो भारत टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा और अगर इंग्लैंड की टीम जीतती है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल खेलेगा। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी खतरे में पड़ती नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को रद्द करने के एवज में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मुआवजा और उसके टेस्ट चैंपियनशिप के अंक में कटौती की मांग कर रही है। इसके लिए उसने आईसीसी में शिकायत भी दर्ज करा दी है। अगर आईसीसी साउथ अफ्रीका की शिकायत पर ऑस्ट्रेलिया को सजा देती है तो वह डब्ल्यूटीसी की रेस से बाहर हो जाएगी।
दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महामारी का हवाला देते हुए इस साल तीन टेस्ट मैचों का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कर दिया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने इसपर नाराजगी जताते हुए आईसीसी से शिकायत की और नुकसान की भरपाई करने की मांग की थी।
फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास आईसीसी द्वारा विवाद निवारण समिति को सूचित करने को लेकर दी गई समय सीमा के पूरा होने में इस सप्ताह के अंत तक का समय है। अगर यह मामला सुलझाया नहीं जाता है तो इसे फिर स्वतंत्र समिति के पास भेजा जाएगा जो फैसला लेगी कि क्या सीए के पास दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली सीरीज के रद्द करने के अधिकार थे या नहीं।
समिति दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के पूरे 120 अंक भी दे सकता है और इससे ऑस्ट्रेलिया को यह घाटा होगा कि वह टेस्ट चैम्पियनशिप की सूची में भारत से नीचे हो जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड की जीत या हार से ऑस्ट्रेलिया कोई लाभ नहीं होगा।
एक और विकल्प यह है कि समिति दोनों बोर्डों को सीरीज खेलने का मौका दे और अप्रैल 2023 में खत्म होने वाले मौजूदा एफटीपी से पहले सीरीज आयोजित कराने को लेकर तारीखें निकालने को कहे। सीए ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट से इस संबंध में बात कर रही है। दोनों टीमों का कार्यक्रम हालांकि काफी व्यस्त है।