पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रहे संदीप पाटील ने मुंबई में कोरोना टीका लगवाया। 64 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एनलिस्ट ने बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के कोविड जंबो सेंटर में वैक्सीन लगवाई। संदीप के इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 51 रन की नाबाद पारी के बूते ही भारत 1983 का फाइनल खेल पाया था।
अपनी दूसरी पारी में पाटील ने लंबे वक्त तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक के रूप में भी काम किया। वह राष्ट्रीय मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं और 2003 विश्व कप में केन्या को अपनी कोचिंग में सेमीफाइनल तक भी पहुंचाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
