देशभर में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. शास्त्री को अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इस बात की जानकारी शास्त्री ने ट्विटर के जरिए दी है. साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों और हॉस्पिटल की मेडिकल टीम की सराहना की है.
रवि शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली. महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का धन्यवाद. अपोलो हॉस्पिटल में कांताबेन और उनकी टीम से काफी प्रभावित हुआ हूं’
58 साल के रवि शास्त्री में अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को नए मुकाम तक पहुंचाया है. शास्त्री को 2017 में टीम इंडिया का मुख्य कोच चुना गया था. उनकी कोचिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा है. रवि शास्त्री 2014 से 2016 तक टीम इंडिया के डायरेक्टर भी रह चुके हैं.
रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट मैचों में 3,830 रन बनाने के साथ ही 151 विकेट भी लिए. टेस्ट मैचों में उन्होंने 11 शतक और 12 अर्धशतक लगाए. रवि शास्त्री ने 150 वनडे मैचों में 3,108 रन बनाने के साथ ही 129 विकेट लिए. उन्होंने वनडे मैचों में 4 शतक और 18 फिफ्टी जड़ी.