गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. बैलेट पेपर की गिनती के बाद मेहसाणा के उन्झा नगरपालिका में बीजेपी आगे चल रही है. इसी तरह कच्छ में भी बीजेपी बढ़त बना रही है.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 8,235 सीटों पर चुनाव हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8,161, कांग्रेस ने 7,778 और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2,090 उम्मीदवार उतारे थे.
पहली बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने गोधरा, मोदासा और भरूच नगर पालिकाओं में अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे.
गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर पोलिंग बूथ एजेंट की भीड़ देखने को मिली.
सुबह 8 बजे से बैलेट पेपर की गिनती गई. इसके बाद सुबह 9 बजे से ईवीएम से काउंटिंग शुरू हो गई. गोधरा, पोरबंदर समेत सूबे के सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
