1982 में साबरमती नदी के तट पर अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को जमीन दी गई, जिस पर मोटेरा स्टेडियम का निर्माण हुआ था। 2016 में इस स्टेडियम का पुर्ननिर्माण किया गया और अब यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसे सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता है।
भारत-इंग्लैंड के बीच जारी चार टेस्ट मैच की सीरीज के अंतिम दो मैच यहीं खेले जाएंगे। 24 तारीख से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए दोनों ही टीम यहां पहुंच चुकी है। स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं और इसके साथ जिम सहित चार ड्रेसिंग रूम भी हैं। एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले स्टेडियम से दोनों ही टीम के खिलाड़ी प्रभावित हैं।
भारतीय टीम के लेग स्पिनर कुलदीप यादव स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले इंटरनेशनल मैच को लेकर काफी उत्साहित है। कुलदीप ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीरें भी पोस्ट कीं। ‘चाइनामैन’ ने लिखा, ‘बेहतरीन स्टेडियम, इसके पुनर्निमाण में शामिल हर व्यक्ति ने बेहतरीन काम किया है। यहां खेलना अद्भत एहसास होगा।
इससे पहले शुक्रवार को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने स्टेडियम से सेल्फी ली। इस सेल्फी को उन्होंने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हूं।’ अपने इस ट्वीट में हार्दिक ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी टैग किया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला डे-नाइट टेस्ट के रूप में पिंक बॉल से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा। फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है। शुरुआती दो टेस्ट चेन्नई में खेले गए थे। पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रन तो दूसरा टेस्ट मेजबान भारत ने 317 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता था। यह टीम इंडिया की रनों के लिहाज से इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत थी।