देश में कोरोना के 13 हजार 993 नए केस सामने आए, 101 की हुई मौत : स्वास्थ्य विभाग

कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों की तादाद अब कम होती जा रही है. कोरोना से संक्रमण के मामले पिछले कई दिनों से 15 हजार के नीचे आ गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान भी संक्रमण के नए मामलों की तादाद 14 हजार से कम रही. देश में कोरोना से संक्रमण के 13 हजार 993 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 101 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 हजार 307 संक्रमित उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. देश में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों की तादाद 1 करोड़ 9 लाख 77 हजार 387 पहुंच चुकी है. इस बीमारी के कारण अब तक 1 लाख 56 हजार 212 लोगों की जान जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 1 करोड़ 6 लाख 78 हजार 48 संक्रमित कोरोना को मात दे चुके हैं. इन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. आंकड़ों के मुताबिक देश में 1 लाख 43 हजार 127 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा वैक्सीनेशन से संबंधित आंकड़े भी जारी किए गए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक  1 करोड़ 7 लाख 15 हजार 204 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 19 फरवरी तक देशभर में 21 करोड़ 2 लाख 61 हजार 480 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 7 लाख 86 हजार 618 सैंपल्स 19 फरवरी को चेक किए गए. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी एक समय तेज रफ्तार से भाग रही थी. इसकी वजह से देश में लॉकडाउन लगाना पड़ गया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com