14 महीने के हेमंत राज में झारखंड दुर्दशा के कगार पर आ खड़ा है : बीजेपी नेता रघुवर दास

चतरा पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 14 माह के हेमंत राज में राज्य में लॉ एंड ऑर्डर भगवान भरोसे है यहां सीएम से लेकर मंत्री, अधिकारी व आम जनता भय के वातावरण में जी रहे हैं.

चतरा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन शरीर से तो सक्षम हैं, लेकिन बुद्धि में अक्षम. यही कारण है कि 14 महीने के हेमंत राज में राज्य दुर्दशा के कगार पर आ खड़ा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अबुआ राज के नाम पर हेमंत सोरेन के बबुआ राज में प्रदेश में विकास योजनाएं पूरी तरह ठप हैं. ऐसे में राज्य सरकार विकास के बजाय बदले की भावना से काम करने में व्यस्त है. ये सरकार रघुवर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने पर तुली है.

उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासी के नाम पर चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज होने वाले अबुआ राज में आदिवासियों-मूलवासियों के गर्दन कट रहे हैं. प्रदेश आज अच्छे मुख्यमंत्री से दूर है.

बता दें कि हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि काम ना करने वाले अधिकारियों को जूते से नहीं मार पा रहे हैं इस बात का अफसोस है.

बसंत सोरेन ने कहा था कि अगर कार्यकर्ताओं की बात बीडीओ, सीओ, एसपी नहीं सुन रहे हैं तो ऐसे अधिकारियों पर जूता चप्पल से नहीं मार पा रहे हैं तो यह अफसोस की बात है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com