राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में धोखाधड़ी की बात दोहराई। ट्रंप ने इस हफ्ते रश लिंबाघ की मौत को लेकर फॉक्स न्यूज चैनल, न्यूजमैक्स और वन अमेरिका न्यूज नेटवर्क को इंटरव्यू दिया। उन्होंने हर इंटरव्यू में चुनाव में धोखाधड़ी की बात दोहराई। बता दें कि पिछले साल नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद से ही ट्रंप धोखाधड़ी की बात दोहराते रहे हैं। इसे लेेकर वह कोर्ट तक पहुंच गए थे।
ट्रंप ने वन अमेरिका न्यूज नेटवर्क के व्हाइट हाउस के संवाददाता जेन पेलेग्रिनो को दिए इंटरव्यू में कहा कि चुनाव में धांधली हुई। न्यूजमैक्स के ग्रेग कैली ने कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ। यह एक धांधली भरा चुनाव था। जहां तक मेरा मानना है हमें चुनाव में जीत मिली थी, जो भी हुआ वह काफी अपमानजनक था। उन्होंने फॉक्स न्यूज चैनल पर हैरिस फॉल्कनर और बिल हेमर को दिए इंटरव्यू में कहा कि ऐसा अगर किसी डेमोक्रेट के साथ हुआ होता पूरे देश में दंगा देखने को मिलता।
ट्रंप ने केली के साथ इंटरव्यू में चुनाव में धोखाधड़ी की बात छह बार उठाया। पेलेग्रिनो के साथ दो बार और फॉक्स टीम के सामने भी दो बार इस मुद्दे को उठाया। इंटरव्यू लेने वाले किसी भी पत्रकारों ने विषय का परिचय नहीं दिया। केली को छोड़कर सभी ने ट्रंप से लिंबाघ के साथ संबंधों पर सवाल किया।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही कैपिटल हिल हिंसा मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग से बरी हुए। उनके खिलाफ दूसरी बार महाभियोग चला। ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने अपने समर्थकों को उकसाया, जिसके बाद अमेरिकी संसद परिसर में उपद्रवियों हुआ। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। गत छह जनवरी का यह मामला है। यह उपद्रव तब हुआ जब अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत पर मुहर लगाने की कार्यवाही चल रही थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal