ब्रेन स्ट्रोक से अभिनेता राहुल रॉय की स्पीच हुई प्रभावित, बहन कर रही ठीक होने में मदद

आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक से जल्दी रीकवर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अस्पताल से डिसचार्ज हो चुके राहुल इस समय घर पर भी अपना पूरा ध्यान रख रहे हैं. उन्हें इस बात का अहसास है कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद से उनके शरीर पर इसका काफी असर पड़ा है, ऐसे में वे अब उन चुनौतियों से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

इस समय सोशल मीडिया पर राहुल का एक नया वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में राहुल स्पीच थैरेपी ले रहे हैं. वे म्यूजिक के जरिए अपनी स्पीच को ठीक करने पर जोर दे रहे हैं. एक्टर की बहन इस काम में उनकी पूरी मदद करती दिख रही हैं. वायरल वीडियो में राहुल सरगम गाते दिख रहे हैं. वे अपनी बहन के पीछे-पीछे हर लाइन दोहरा रहे हैं और अपने उच्चारण को ठीक करने में लगे हैं. एक्टर की माने तो ब्रेन स्ट्रोक के बाद से ही उनकी स्पीच प्रभावित हो गई है, ऐसे में अब वे इसे ठीक करने की कवायद में हैं.

वहीं उस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. एक्टर बता रहे हैं कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद फिर अपनी जिंदगी को नॉमल पटरी पर लाना आसान काम नहीं है और रीकवरी में काफी टाइम भी जाता है. वे कहते हैं- मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को मेरे ये रीकवरी वीडियोज पसंद आ रहे होंगे. ब्रेन स्ट्रोक के बाद रीकवरी में काफी टाइम जाता है. मेरी स्पीच पर भी असर पड़ा है, ऐसे में सारा फोकस उसी को सुधारने में है. पोस्ट में राहुल ने ये भी बताया है कि वे बहुत जल्द अपनी बहन संग एक नए चैलेंज के साथ सामने आने वाले हैं. अब वो चैलेंज क्या रहने वाला है, इसका राहुल ने खुलासा नहीं किया है.

मालूम हो कि नवंबर के महीने में जब राहुल रॉय करगिल में फिल्म शूट कर रहे थे, उस समय अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया. एक्टर को आनन-फानन में मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वहां उनका लंबा इलाज चला. इसके बाद कुछ समय के लिए एक्टर को Wockhardt Hospitals में भी रहना पड़ा था. वहां पर उनके दिमाग की एंजियोग्राफी की गई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com