फरवरी महीने के शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू, तीखी धूप होने से लगी गर्मी

वाराणसी समेत पूर्वांचल में अब ठंड तो दूर हो गई, लेकिन गर्मी का अहसास होने लगा है। सुबह खिलखिलाती निकलती धूप जब दोपहर में सूरज सिर के ऊपर पहुंचता तो गर्मी होने लगती है। सोमवार को भी इसी तरह की धूप के साथ सुबह हुई है। लेकिन आज हल्की ठंडी हवा है, जिससे थोड़ी-थोड़ी ठंड सी लग रही है।

दोपहर में हवा की रफ्तार थमने और तीखी धूप होने से गर्मी होने लगती है। शाम को अभी थोड़ी बहुत सिहरन जरूर है, लेकिन मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले तीन चार दिनों तक फिलहाल मौसम साफ रहेगा।

फरवरी महीने के शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया। पहले सप्ताह में जहां नम हवाएं चल रही थीं और शाम को गलन लग रही थी वहीं दूसरे सप्ताह से ही दिन में तेज धूप होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इधर, रविवार सुबह से ही मौसम साफ रहा। दिन में हवा भी नहीं चली और धूप भी अन्य दिनों की तरह तेज रही। इस वजह से लोगों ने भी राहत महसूस की।
शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस की जगह रविवार को इसमें .4 डिग्री कम होकर 28.2 डिगी रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 11.6 की तुलना में 11.7 रहा। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com