यूपी के पिछड़ावर्ग कल्याण व जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा के गंगा स्नान को लेकर तीखे वार किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा का गंगा स्नान में भी दिखावा रहा। चुल्लू भर पानी में स्नान करने से मां गंगा का पुण्य नहीं मिलेगा।
अभी तक मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी मंदिर की याद आ गई है। अब विपक्ष मोदी के विरोध में देश का विरोध करने से भी नहीं चूक रहा है।
भाजपा कार्यालय में मोदी सरकार के बजट पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इतिहास में पहली बार अनूठा बजट मोदी सरकार ने पेश किया गया है। इसमें गांव, गरीब, किसान समेत सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा गया है। कोरोना काल में सुस्त पड़ी विकास दर को रफ्तार देने को लघु व मध्यम उद्योगों के लिए भरपूर बजट की व्यवस्था की गई है। चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर करने व अनुसूचित जनजाति के बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षण संस्थाओं की स्थापना को भी बजट में प्रावधान किया गया है।
तीन कृषि कानूनों के विरोध के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसानों का विरोध राजनीति से प्रेरित व प्रायोजित है। 95 फीसदी किसान खेतों में काम कर रहा है। पांच फीसदी किसान विपक्षी पार्टियों के इशारे पर धरना दे रहे हैं। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की महासचिव बिना प्रशिक्षण लिए ही प्रयागराज में चुल्लू भर पानी में स्नान करने पहुंच गईं। विपक्ष के पास मोदी व योगी के विरोध के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।