भारत पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी मना रहा है। 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा आतंकी हमला हुआ था। सीआरपीएफ के जवानों के बलिदान को हर कोई याद कर रहा है। पुलवामा आतंकी हमले के दो साल बाद आज भी देश को वह दिन याद है, जब एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षाबलों को ले जा रही एक बस में आईईडी लदी गाड़ी से टक्कर मारी थी। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने इस नृशंस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी।
पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों को याद किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस हमले में शहीद हुए जवानों की तस्वीरों के कोलाज को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस कोलाज के साथ उन्होंने शहीदों को याद दिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पुलवाना के बहादुरों को याद करते हैं। आपके दिए बलिदान के लिए हम हमेशा ऋणि रहेंगे।’ अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘पुलवामा हमले के शहीदों को नमन। 2 साल पहले इसी दिन 40 जवानों ने हमारे देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। ऐसे बहादुरों और उनके परिवारों के साथ हमारी प्रार्थनाएं।’
अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं अपने उन बहादुर सैनिकों के सम्मान में अपना सिर झुकाता हूं जिन्होंने हमें सुरक्षित रखने के लिए पुलवामा में अपनी जान लगा दिया। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे, हम अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता में खड़े हैं, जय हिन्द’। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उन बहादुर दिलों को सलाम जिन्होंने इस दिन अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया’।