चेन्नई : भारत ने इंग्लैंड को 134 रनों पर रौंदा, आर अश्विन ने किया धमाका

इंग्लैंड की पहली पारी 134 रनों पर सिमट गई है. उसकी ओर से बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वो नाबाद रहे. भारत की ओर से स्टार स्पिनर आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. उन्होंने 29वीं बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.

अश्विन के अलावा ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे. उसे 195 रनों की लीड मिली है.

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया. इंग्लैंड की ओर से ऑली स्टोन ने पहला ओवर डाला. उनके इस ओवर में रोहित ने 2 रन बनाए. इंडिया का स्कोर 2-0 है.

रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट चटकाते हुए मेहमान टीम की पारी 134 रन पर समेट दी। शून्य के स्कोर पर अश्विन द्वारा बोल्ड हुए स्टुअर्ट ब्रॉड आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। रविचंद्रन अश्विन ने 29वीं बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए। भारत के पास 195 रन की बढ़त है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com