श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए स्वरूप परिवार ने सौंपे 11 लाख, कबाड़ बीनने वाली महिला ने भी दी राशि

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय को दयानंद शिक्षण संस्थान के सचिव नागेंद्र स्वरूप और उनके परिवार ने शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण के तहत 11 लाख रुपए का चेक सौंपा। इसी तरह कबाड़ सामान बीनकर परिवार चलाने वाली महिला ने भी श्रीराम मंदिर निर्माण की आस्था के अनुसार राशि दी।

विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय सुबह नौ बजे नागेंद्र स्वरूप के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचे‌। उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र जीत सिंह, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीश सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष राजीव महाना, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के प्रांतीय प्रमुख दीनदयाल गौड़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सह कार्यवाह भवानी भीख, प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख गौरांग दीक्षित तथा विहिप के जिला अध्यक्ष हेमंत सेंगर भी थे।

दयानंद शिक्षण संस्थान के सचिव नागेंद्र स्वरूप ने डॉ. वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन फाउंडेशन की सचिव कुमकुम स्वरूप, संयुक्त सचिव गौरवेंद्र स्वरूप और उनकी पत्नी अनंता स्वरूप के साथ 11 लाख का चेक सौंपा। इसके बाद चंपत राय लाल बंगला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सिख समाज की बैठक के लिए रवाना हो गए।

प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना द्वारा उद्यमियों व आमजन की बैठक में भी शामिल होंगे। दोपहर में वह कोतवाली के पास रहने वाले बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा के आवास पर भी जाएंगे, जहां कुछ व्यापारिक संगठन उनसे मिलेंगे‌ इसके बाद कानपुर कपड़ा कमेटी जनरल गंज में समर्पण निधि अभियान के तहत शाम को चार बजे एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, इसमें कपड़ा व्यापारी उन्हें चेक सौंपेंगे। अंत में शाम छह बजे बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में चिकित्सकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चंपत राय शामिल होंगे।

कूड़ा बीनने वाले परिवार ने भी किया निधि समर्पण

दामोदर नगर में काठ के पुल के पास नहर किनारे झोपड़ी में दो बेटियों के साथ रहने वाली शीला कबाड़ बीनकर परिवार का भरण पोषण करती हैं। शुक्रवार को उनके घर के पास से निधि संकलन कर रही टोली निकली तो उन्होंने पूछा कि उनके पास मात्र 40 रुपये हैं, क्या वह इसे दे सकती हैं। इस पर टोली का नेतृत्व कर रहे विभाग प्रचार प्रमुख आशीष ने कहा कि वह 10 रुपये भी समर्पण कर सकती हैं। इस पर उन्होंने 10 रुपये दूध के लिए निकाल कर 30 रुपये समर्पित कर दिए। इस मौके पर सह नगर कार्यवाह विमल, विमलेश मौजूद रहे।

वहीं गोविंद नगर में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे के आवास पर उनके स्वजन सुमिता और गुडिय़ा ने 1,01000 रुपये की निधि प्रांत प्रचारक श्रीराम को सौंपी।सुरेंद्र राय ने 1,01,000 रुपये की धनराशि सौंपी। ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं ने विभाग संघचालक डॉ. श्याम बाबू गुप्ता तथा पूर्व जिला संघचालक हरीश्याम गुप्ता को 85,000 हजार रुपये सौंपे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com