झारखंड सरकार ने 1987 बैच के IPS अधिकारी नीरज सिन्हा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया

झारखंड सरकार ने 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के IPS अधिकारी नीरज सिन्हा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है. वर्तमान में राज्य के प्रभारी पुलिस महानिदेशक एम वी राव अब अपने पुराने पद होमगार्ड के महानिदेशक बने रहेंगे. झारखंड सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार झारखंड सशस्त्र पुलिस बल और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक, 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के IPS अधिकारी नीरज सिन्हा राज्य के नये पुलिस महानिदेशक (DG) होंगे.

इससे पहले 1987 बैच के ही भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एम वी राव को 15 मार्च, 2020 को झारखंड सरकार ने राज्य का प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया गया था लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें नियमित पुलिस महानिदेशक नहीं नियुक्त किया जा सका.

नीरज सिन्हा वर्तमान में झारखंड सशस्त्र पुलिस बल के महानिदेशक थे और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक का भी उनके पास अतिरिक्त प्रभार था.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के पैनल में वरिष्ठ अधिकारियों में नीरज सिन्हा का नाम था. लेकिन मार्च 2020 में पैनल से बाहर वरीयता के क्रम में पांचवें स्थान पर रहे एमवी राव को हेमंत सरकार ने राज्य का प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया था. राज्य सरकार बाद में राज्य के पुलिस महानिदेशक के लिए पैनल बनाने का अनुरोध करने यूपीएससी (UPSC) गयी थी, लेकिन यूपीएससी ने नया पैनल भेजने से इनकार कर दिया था और यह मामला एक जनहित याचिका के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था.

नीरज सिन्हा को एक सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है. उनका पिछला रिकार्ड देख कर कोई भी बता सकता है कि उनके काम करने का तरीका कितना खतरनाक है. उन्होंने नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से काम किया है. इसकी वजह से झारखंड में काफी हद तक नक्सलियों की गतिविधी पर लगाम भी लग सकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com