राष्ट्रपति कोविंद आज ‘उद्यानोत्सव’ का करेंगे शुभारंभ, जनता के लिए 13 से खुलेगा मुगल गार्डन

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 12 फरवरी को यानी आज राष्ट्रपति भवन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे। वहीं, दिल्ली में मुगल गार्डन आने वाले शनिवार से खुलने वाला है। आगंतुकों को पूर्व बुकिंग कराकर ही प्रवेश की अनुमति होगी। राष्ट्रपति के सचिवालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘मुगल गार्डन आम जनता के लिए 13 फरवरी, 2021 से 21 मार्च, 2021 तक (सोमवार को छोड़कर जो रखरखाव का दिन होगा) सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुले रहेगा।’

मुगल गार्डन के अलावा, आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में भी अनुमति दी जाएगी। आगंतुक भी ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह के साक्षी बन सकेंगे। एहतियात के तौर पर इस वर्ष राष्ट्रपति भवन से टिकट खरीदकर गार्डन में प्रवेश करने की सुविधा नहीं मिलेगी। आगंतुकों को केवल अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गार्डन का लुत्फ उठाने की अनुमति होगी। बता दें कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच एक-एक घंटे के सात अग्रिम बुकिंग स्लॉट उपलब्ध होंगे। आगंतुकों को अंतिम प्रवेश शाम 4 बजे दिया जाएगा। प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश दिया जा सकता है।

प्रवेश के दौरान, आगंतुकों को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जैसे कि मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना आदि। उन्हें प्रवेश बिंदु पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। सीओवीआईडी -19 के प्रति संवेदनशील लोगों को आने से बचने के लिए कहा गया है। सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू को राष्ट्रपति भवन से जोड़ने वाले रोड के नजदीक है।

आगंतुकों से अपने साथ किसी भी तरह की पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग/महिलाओं का पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर, डिब्बे, छाता, खाद्य सामग्री न लाने का अनुरोध किया गया है। राष्ट्रपति भवन में जनता के लिए निर्धारित किए गए मार्ग में विभिन्न स्थानों पर आगंतुकों को हैंड सेनिटाइजर्स, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा/चिकित्सा सुविधाजैसी सुविधाएं प्रदान है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com