मीडिया के स्पेशल कार्यकम आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही भारतीय जनता पार्टी को भी जमकर आड़े हाथों लिया. ममता ने कहा कि बीजेपी सिर्फ गुंडागर्दी करती है, लोगों को बांटती है और फिर सीबीआई-इनकम टैक्स का डर दिखाती है.
न्यूज डायरेक्टर के साथ बातचीत में ममता बनर्जी ने बताया कि बंगाल में कभी जाति की राजनीति नहीं हुई, लेकिन अभी बीजेपी ने इसकी शुरुआत की है. ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग हर धर्म को एकसाथ लेकर नहीं चलते हैं और हिंदुओं को भी बांट देते हैं. पंजाब में ये ऐसा ही करते हैं.
इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी वालों ने बंगालियों को भी बांट दिया है. वो कहते हैं कि ये बंग्लादेश का बंगाली है और ये इधर का बंगाली है. बंगाली के साथ बंगाली को भी लड़ाते हैं.
ममता ने दो टूक कहा कि बीजेपी का काम लड़ाना और बांटना ही है. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी वाले कोई काम नहीं करते, ये हर रोज गुंडार्दी करते हैं, हर रोज दंगा-फसाद करते हैं, सबको इनकम टैक्स और सीबीआई का डर दिखाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
