इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रिवर्स स्विंग से टीम इंडिया का मध्यक्रम ध्वस्त कर दिया

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चेन्नई टेस्ट के आखिरी दिन जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने दिन के अपने पहले स्पेल में पिच के क्रैक का भरपूर फायदा उठाया और अपनी रिवर्स स्विंग से टीम इंडिया के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया।

एंडरसन ने यहां आखिरी दिन के अपने पहले ओवर में ही भारतीय टीम को दो झटके दिए और उसके बाद तीन ओवर के बाद तीसरा विकेट भी हासिल किया। उन्होंने मात्र 21 गेंदों के अंदर ही भारत के शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को पवेलियन की राह दिखा दी। इस दौरान इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने कई उपलब्धियां भी हासिल की। 

एंडरसन के करियर में यह तीसरा मौका है जब उन्होंने एक ही ओवर में दो खिलाड़ियों को आउट किया। इससे पहले उन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू टेस्ट और फिर 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कमाल किया था।

यही नहीं जेम्स एंडरसन 30 वर्ष की उम्र के बाद सबसे अधिक 343* विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कैरेबियाई दिग्गज कर्टनी वाल्श (341) को पीछे किया।  

इसके अलावा एंडरसन अब इंग्लैंड की तरफ से चौथी पारी में सर्वाधिक 81 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद इस स्टुअर्ट ब्रॉड (79) विकेट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com