रिश्ता नया हो या पुराना…सभी की चाहत होती है, वैलेंटाइन वीक इस अंदाज में मनाया जाए कि रिश्तों को ताजगी मिल सके। इसके लिए कपल कुछ नया करने की सोचते हैं। प्रेमी यूं तो हमेशा एक-दूजे से प्रेम करते हैं लेकिन फरवरी का महीना प्रेमियों को इजहार-ए-इश्क का मौका और वक्त दोनों देता है। ऐसे में वैलेंटाइन वीक पर अलग-अलग सात दिनों में अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए वाराणसी का बाजार तैयार है। अपने दोस्तों और चाहने वालों को खुशियों का ऐसा तोहफा दे सकते हैं, जो उन्हें पूरे साल याद रहेगा।
वैलेंटाइन वीक पर तोहफों में कस्टमाइज कपल टीशर्ट या फिर कुशन कवर को खास तौर पर अपने पार्टनर के लिए डिजाइन करवा सकते हैं। न्यू ट्रेंड की बात करें तो इस बार वैलेंटाइन वीक के लिए बेडशीट डिजाइन की जा रही है। इस तरह की बेडशीट न्यूली मैरिड कपल्स में ज्यादा पॉपुलर हैं। इनमें कपल्स प्री वेडिंग शूट और मैरिज फंक्शन के फोटो प्रिंट करवा रहे हैं।
सात फरवरी मतलब वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत गुलाब की खूबसूरती और प्यार भरी महक से होती है। इस दिन आप भी अपने पार्टनर को लाल गुलाब दे सकते हैं। लाल गुलाब और प्यार भरी महक चेहरे पर नई चमक ला लेता है। गुलाब देकर प्रेमी अपने दिल की बात करते हैं।
वैसे चॉकलेट खाना तो सभी को पसंद है, लेकिन लड़कों की अपेक्षा लड़कियों को चॉकलेट ज्यादा पसंद होती है। चॉकलेट डे यानी नौ फरवरी को आप अपने प्रेमी को चॉकलेट देकर रिश्ते में मिठास घोल सकते हैं। चॉकलेट गिफ्ट करने की वेलेंटाइन वीक में परंपराओं को देखते हुए वाराणसी में चॉकलेट के गिफ्ट पैक भी कार्ड्स के साथ पैकेज में उपलब्ध हैं। शॉपिंग मॉल से लेकर ऑनलाइन बाजारों में इनकी डिमांड होने से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
लड़कियां टेडी बियर की दिवानी होती हैं। अधिकतर लड़कियां बड़े टेडी बियर को गले लगाना बहुत पसंद करती हैं। आप भी टेडी डे यानी 10 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड को एक अच्छा सा टेडी बियर दें सकते हैं। इसलिए टेडी डे के दिन के लिए बाजार में तरह-तरह के टेडी की भरमार है।
वाराणसी के सैर स्थित आर्चीज गैलरी में वैलेंटाइन डे को देखते हुए गिफ्ट के सामान सजे हैं। वहीं दुर्गाकुंड स्थित शिफ्ट शॉप संचालक संजीव खेमका बताते है कि वैलेंटाइन वीक में इस बार अबतक सबसे ज्यादा आर्डर कस्टमाइज कपल टीशर्ट के आए हैं। इन टीशर्ट पर मेमोरेबल मोमेंट्स को प्रिंट करवाया जा रहा है। इनकी रेंज 500 रुपये से शुरू है।