भारत की मैच में जोरदार वापसी। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट गिरने के बाद ठीक अगले ओवर में गेंद बुमराह को थमाई और उन्होंने नए बल्लेबाज लॉरेंस को निपटा दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 63 रन पर ही इंग्लैंड के दो विकेट गिरे। कप्तान जो रूट नए बल्लेबाज।
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ी। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 33 रन बनाकर आउट हुए। टी-20 स्टाइल में शॉट मारने के चक्कर में वह विकेट के पीछे ऋषभ पंत द्वारा लपके गए। इस ओवर में वह एक चौका भी लगा चुके थे। बेहद खराब शॉट सलेक्शन।
कुलदीप यादव को फिर मैच में मौका नही मिल पाया। एन मौके पर अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद झारखंड के फिरकी गेंदबाज नदीम अंतिम 11 का हिस्सा होंगे। इशांत शर्मा की भी चोट से वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में वापस लौटे, विराट की भी वापसी हुई है। अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और नदीम के रूप में भारत तीन-तीन विशेषज्ञ स्पिनर्स के साथ उतरेगा।