लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 200 लाख करोड़ के पार पहुंचा

आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. 30 शेयरों के इंडेक्स सेंसेक्स में आज 358 अंकों की तेजी देखी गई और यह 50614 के ऑल टाइम क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ.

हालांकि कारोबार के दौरान इसने आज 50687 का उच्चतम स्तर छुआ था. उसी तरह 50 शेयरों का इंडेक्स निफ्टी भी आज 105 अंकों की तेजी के साथ 14895 के ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुआ. इतिहास में पहली बार BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 200 लाख करोड़ के पार पहुंचा है.

BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 200.47 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईटीसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स रहे. इसके अलावा एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर टॉप लूजर्स हैं.

निफ्टी बैंक पहली बार 35000 के स्तर को पार किया है. इसके अलावा निफ्टी स्मॉल कैप और मीडियम कैप दोनों में आज 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com