कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और कोहरा बना आफत, आज भी 10 ट्रेनें देरी से चल रहीं

सर्द हवाएं, कोहरे और कड़ाके की ठंड से इस वक्त पूरा उत्तर भारत जूझ रहा है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा  सहित अधिकतर राज्यों में सुबह-शाम के वक्त घना कोहरा दर्ज किया जा रहा है, जिसके चलते लोगों को रोज के कार्य करने में भी दिक्कत हो रही है। घने कोहरे की वजह से विजबलिटी भी कम दर्ज हो रही है। जिसका प्रभाव ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है। आज भी कम विजिबिलटी के चलते 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उधर, पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। बर्फबारी के चलते उत्तर भारत पहुंची शीतलहर ने लोगों की कपकपी छुड़ा दी है। जनवरी के जाते-जाते भी ठंड का प्रकोप चरम पर है। 

बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है। बताया जा रहा है कि 3 फरवरी तक यहां पर स्थित मुजफ्फरपुर में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि बिहारवासियों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है आने वाले समय में यहां पर ठंड में और इजाफा होगा।

उत्तराखंड और यूपी के मौसम का हाल

वहीं बात उत्तराखंड की करें तो यहां पर स्थित मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में है। ज्यादातर शहरों का पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। वहीं अल्मोड़ा और नैनीताल में पारा शून्य से नीचे है। तो उधर यूपी में भी यही आलम है। यहां पर भी ठंड बनी हुई है। यूपी में राजधानी लखनऊ सहित कई इलाकों में घना कोहरा शीतलहर का सितम जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com