बॉलीवुड एक्टर जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन हो गया है. गुजराती थिएटर एक्टर और डायरेक्टर रहे अरविंद जोशी ने आज, 29 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया. खबर के मुताबिक ट्रेड एनालसिस्ट कोमल नाहटा ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि अरविंद जोशी का निधन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में हुआ है. हालांकि वजह क्या थी इस बार में अभी इस बार में हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
अरविंद जोशी ने निधन पर एक्टर परेश रावल ने दुख जताया है. उन्होंने अरविन्द के निधन को भारतीय रंगमंच के लिए एक बड़ा नुकसान बताया. परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’भारतीय रंगमंच को बड़ा नुकसान. बेहद दुख के साथ हम जाने-माने अभिनेता श्री अरविंद जोशी को अलविदा कहते हैं. एक स्टालवार्ट, एक बहुमुखी अभिनेता, एक निपुण थीस्पियन, ये वो शब्द हैं जो उनके प्रदर्शन के बारे में सोचते हुए मेरे दिमाग में आते हैं. शरमान जोशी और उसके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.”
बता दें कि अरविंद जोशी जाने माने गुजराती थिएटर आर्टिस्ट हैं. अरविंद की शादी बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा से हुई थी. वह टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सरिता जोशी के भाई और केतकी दवे के मामा हैं. अरविन्द जोशी के दो बच्चे हैं- शरमन और मानसी. मानसी जोशी भी टीवी की दुनिया में काम कर चुकी हैं और एक्टर रोहित रॉय की पत्नी हैं.
अरविंद जोशी के बेटे शरमन की बात करें तो शरमन जोशी बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने साल 1999 में फिल्म गॉडमदर के जरिए की थी. शरमन में इंडस्ट्री में काम करते हुए दो दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है. उन्होंने फरारी की सवारी, 3 इडियट्स, रंग दे बसंती, ढोल, गोलमाल सहित कई फिल्मों में काम किया है.