कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के कारण टीम से अलग यात्रा कर रहे ब्राजीली फुटबॉल क्लब पालमस के चार फुटबॉलरों की विमान दुर्घटना में मौत हो गई. उत्तरी प्रांत टोकान्टिस में यह विमान उड़ान भरने से कुछ देर पहले रनवे से फिसल गया था. इस दुर्घटना में पालमस क्लब के अध्यक्ष और पायलट की भी मौत हो गई.

क्लब के अनुसार ये खिलाड़ी विला नोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिए गोयनिया जा रहे थे. क्लब की प्रवक्ता इजाबेला मार्टिन्स ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि ये खिलाड़ी निजी विमान से यात्रा कर रहे थे क्योंकि उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था.
मार्टिन्स ने कहा कि रविवार उनके पृथकवास का अंतिम दिन था. मृतकों में क्लब के अध्यक्ष लुकास मीरा तथा खिलाड़ी लुकास प्राक्सडेस, गुलरमे नो, रानुले और मार्कस मोलिनारी शामिल हैं. पायलट की पहचान नहीं हो पाई. दो इंजन वाले इस विमान में पायलट सहित छह यात्री ही सवारी कर सकते थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal