देश के पहले मतदाता हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के 103 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने कहा कि जब तक उनके शरीर में प्राण हैं, उनकी सांस चल रही है, तब तक वह मतदान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज तक कोई ऐसा चुनाव नहीं है, जिसमें मतदान न किया हो। इस बार भी 17 जनवरी को पहले चरण में वोट डालूंगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि मतदान जरूर करें। नेगी का घर कल्पा के वार्ड नंबर एक में आता है।
उन्होंने मतदान की इच्छा जताई और जिला प्रशासन ने उन्हें केंद्र तक लाने और ले जाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि कल्पा में इन दिनों रात का पारा माइनस और दिन में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रहता है।
यहां कई इलाकों में अभी भी बर्फ पिघली नहीं है। चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर रह चुके नेगी का कहना है कि वह रोजाना रेडियो के माध्यम से पंचायती राज चुनावों की हलचल के बारे में सुन रहे हैं। उन्होंने जिले में नई पंचायतों के गठन को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि जितनी ज्यादा पंचायतों का गठन होगा, उतना ही जिले में ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा।
आजादी के बाद देश में 1952 में हुए सामान्य चुनाव के चलते कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए किन्नौर जिले में पांच माह पहले ही मतदान करवाया गया था, जिसमें पहले मतदाता के रूप में श्याम सरन नेगी ने अपने मत का प्रयोग किया था। इस बार भी प्राथमिक स्कूल कल्पा स्थित बूथ नंबर 1 में श्याम सरन नेगी 17 जनवरी को मतदान करेंगे।