भारत की चर्चित टी-20 लीग आईपीएल के नए सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यूएई में पिछले साल खत्म हुए 13वें सीजन के बाद अब फ्रैंचाइजियों और बीसीसीआई की आईपीएल 2021 पर है। इसके लिए अगले महीने खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसमें जहां टीमें नए खिलाड़ियों को शामिल करते दिखेंगी तो कुछ पुराने क्रिकेटरों को रिलीज करती भी नजर आएंगी। ऐसे में फिलहाल बात करते हैं मुंबई इंडियंस की और जानते हैं कि इस नीलामी में उनकी क्या तैयारी हो सकती है।
रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया था। टीम 2020 में काफी मजबूत थी और हर मामले में दूसरी टीमों की तुलना में अधिक संतुलित। हालांकि बावजूद इसके वह कुछ खिलाड़ियों को इस बार रिलीज कर सकती है। फ्रैंचाइजी 21 जनवरी को रिलीज किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी। इससे पहले आइए जानते हैं कि टीम किन तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकती है।
टीम का गेंदबाजी आक्रमण इस वक्त सबसे मजबूत है लेकिन बावजूद इसके वह बैकअप में कुछ तेज गेंदबाजों को रखना चाहेगी। पिछले सीजन में भी जब टीम ने अपने प्रमुख गेंदबाजों को आराम दिया था तब दूसरे गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में मुंबई की टीम करीब सात फुट लंबे कीवी ऑलराउंडर काइल जेमिसन को अपने साथ जोड़ सकती है। जेमिसन ने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। तेज गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी से वह टीम में अहम योगदान दे सकते हैं।
कैरेबियाई ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट का रिकॉर्ड आईपीएल में कुछ खास भले ना रहा हो लेकिन टी-20 में उनका प्रदर्शन कभी भी खेल के रुख को बदल सकता है। ब्रेथवेट को भले ही पिछले सीजन में किसी ने नहीं खरीदा और उन्हें मौके भी कम मिले, लेकिन बावजूद इसके फ्रैंचाइजियों की नजर उनपर रहती है। यही कारण रहा कि 2018 में हैदराबाद ने दो करोड़ और 2019 में कोलकाता ने पांच करोड़ में खरीदा था। बात करें मुंबई की तो उसके ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, ऐसे में टीम किसी मजबूत ऑलराउंडर को जोड़ना चाहेगी और इस मामले में ब्रेथवेट उनके लिए अच्छी पसंद हो सकते हैं।
भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर तनवीर संघा इस वक्त बिग बैश लीग में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं। भारत के जालंधर से निकलकर ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट करियर बनाने वाले 19 वर्षीय संघा ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे और वे मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई लीग में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित कर रहे हैं। वे फिलहाल बीबीएल के 10वें सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे में मुंबई की टीम उन्हें राहुल चाहर के बैकअप के तौर पर अपने साथ जोड़ सकती है।