हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से संवाद करने के लिए करनाल में महापंचायत बुलाई है. सीएम की किसान महापंचायत का विरोध कर रहे किसान संगठन काले झंडे लिए उस स्थल की ओर बढ़ रहे थे, जहां सीएम की महापंचायत होनी थी. पुलिस ने किसानों को रोका. कार्यक्रम स्थल पर जाने की जिद पर अड़े किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.
हरियाणा के करनाल में आज सीएम मनोहरलाल खट्टर की किसान महापंचायत होनी है. कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के बीच पहुंचकर संवाद करने के लिए महापंचायत बुलाई है.
सीएम की महापंचायत के विरोध में जगह-जगह किसान संगठन काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जिलेवार किसानों की महापंचायत और संवाद का ऐलान किया है लेकिन इसका अभी से ही विरोध होना शुरू हो गया है.
हरियाणा के हिसार में किसानों ने डिप्टी स्पीकर का घेराव किया था. इस मामले में डिप्टी स्पीकर के सुरक्षाकर्मी संदीप की शिकायत पर 7 नामजद सहित 20 किसानों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.